फिलहाल अतिरिक्त चार्ज से होगा कामकाज… पाटी व टनकपुर के SDM को दो-दो तहसील का जिम्मा

75 किमी दूर चंपावत का अतिरिक्त चार्ज टनकपुर के SDM आकाश जोशी को, 30 किमी दूर लोहाघाट की जिम्मेदारी पाटी की SDM नितेश डांगर को
DM ने जारी किए आदेश
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। एक पखवाडे़ में चंपावत जिले से दो उप जिलाधिकारी दूसरे जिलों में भेजे गए, लेकिन उनके स्थान पर एक अधिकारी के चंपावत जिले के स्थानांतरण आदेश हुए हैं। लेकिन कार्यभार उन्होंने भी नहीं संभाला है। इन हालातों के मद्देनजर जिले के दो उप जिलाधिकारियों को एक-एक अतिरिक्त तहसील का जिम्मा दिया गया है।
इसे लेकर डीएम नवनीत पांडे ने आदेश जारी किया है। आदेश में नए अधिकारी द्वारा कार्यभार ग्रहण करने तक पाटी की SDM नितेश डांगर को 30 किलोमीटर दूर लोहाघाट का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। जबकि टनकपुर के उप जिलाधिकारी आकाश जोशी को 75 किलोमीटर दूर चंपावत का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
9 दिसंबर को चंपावत के SDM सौरभ असवाल के हरिद्वार स्थानांतरण के आदेश हुए थे। उनके स्थान पर बागेश्वर की SDM मोनिका को चंपावत के SDM के रूप में स्थानांतरण आदेश हुए थे। लेकिन असवाल के रिलीव होने के बावजूद अभी उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। 21 दिसंबर को लोहाघाट की SDM रिंकू बिष्ट के अल्मोड़ा स्थानांतरण के आदेश हुए, लेकिन उनके स्थान पर लोहाघाट किसी अधिकारी को नहीं भेजा गया है।

SDM नितेश डांगर (बाएं ) व SDM आकाश जोशी (दाएं)।
error: Content is protected !!