50 दुग्ध उत्पादकों को मिला 99.43 हजार रुपये बोनस…दुग्ध उत्पादन में हो रही वृद्धि: अध्यक्ष पार्वती जोशी

चंपावत जिले की मौनपोखरी दुग्ध समिति में हुए कार्यक्रम में दिया गया बोनस
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने मौनपोखरी दुग्ध समिति के 50 उत्पादकों को बोनस राशि वितरित की। 22 दिसंबर को दुग्ध संघ अध्यक्ष पार्वती जोशी की अध्यक्षता में हुए बोनस वितरण कार्यक्रम में क्षेत्र के 50 दुग्ध उत्पादकों को 99434 रुपये का बोनस दिया गया। अध्यक्ष ने कहा कि बोनस राशि के जरिए दुग्ध संघ दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहित करता है। इससे महिलाओं और ग्रामीणों की आमदनी भी बढ़ती है।
मौनपोखरी दुग्ध समिति की अध्यक्ष रेखा देवी ने बताया कि समिति ने दुग्ध उत्पादन में तेजी से इजाफा किया है। इससे समिति का कारोबार और मुनाफा दोनों बढ़ा है। दुग्ध संघ प्रबंधक पुष्कर नगरकोटी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में महिलाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए दुग्ध संघ निरंतर बेहतर प्रयास कर रहा है। पशुपालकों की सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। सहायक निदेशक डेयरी सुनील अधिकारी ने मौजूद लोगों को विभागीय जानकारियां दी। पशु चिकित्सक डॉ. जावेद खान ने पशुओं में होने वाली बीमारी और उनसे बचाव के तरीके बताए। कार्यक्रम में राम सिंह महर, मान सिंह पाटनी, बिमला बोहरा, शंभू नाथ, कृष्णानंद कलोनी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!