चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र नई बस्ती सैलानीगोठ और पहाड़ी इलाके राईकोट बुंगा क्षेत्र में तेंदुआ दिखने से परेशान ग्रामीण, राइकोट बुंगा गांव में तीन दिन बाद भी पिंजरे में कैद नहीं हो सका तेंदुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर/लोहाघाट। चंपावत जिले के कई हिस्सों में तेंदुए की दहशत बनी हुई है।खटीमा रेंज के अंतर्गत आने वाले मैदानी क्षेत्र नई बस्ती सैलानीगोठ में शुक्रवार की रात तेंदुआ दिखने से ग्रामीण डरे हैं। बताया गया कि रात में तेंदुआ प्रभात सिंह के घर के नजदीक मंडरा रहा था। शोरगुल करने के बाद वह भागा जरूर, लेकिन इससे डर बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए के खतरे से बचाव को पिंजरा लगाने सहित सभी जरूरी उपाय करने की मांग की है।
वहीं जिले के पहाड़ी हिस्से लोहाघाट के राइकोट बुंगा गांव में चार दिन पहले एक युवक को तेंदुए ने जख्मी कर दिया था। जिसके बाद यहां पिंजरा लगाया गया, लेकिन तीन दिन बाद भी तेंदुआ पिंजरे में कैद नहीं हो पाया। इससे क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। तेंदुए को पकड़ने के लिए गश्त के अलावा राइकोट कुंवर, राइकोट बुंगा गांवों में 3 पिंजरे लगाए गए हैं, लेकिन कहीं पर भी तेंदुआ न तो कैद हो रहा है और न ही कैमरा ट्रैप में उसकी लोकेशन दिख रही है।