36 मेधावी छात्र-छात्राओं की माताओं को मिला कमला नेहरू पुरस्कार

चंपावत के विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम
मेरिट में आने वाले भैय्या-बहिनों की लगातार बढ़ रही संख्या
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 75% से अधिक अंक लाने वाले भैय्या-बहिनों की माताओं को वर्ष 2013 से उत्तराखंड में किया जाता है पुरस्कृत
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि प्रशासक बाराकोट क्षेत्र पंचायत की प्रशासक विनीता फर्त्याल ने ये पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा कि कोई भी मां बच्चे की पहली पाठशाला होती है। उनकी भूमिका बच्चे की उम्र बढ़ने और स्कूल जाने के बाद और अधिक बढ़ जाती है। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 75% से अधिक अंक लाने वाले भैय्या-बहिनों की माताओं को वर्ष 2013 से उत्तराखंड में यह पुरस्कार दिया जाता है।
चंपावत क्षेत्र पंचायत की प्रशासक रेखा देवी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में 36 मेधावी छात्र-छात्राओं की माताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रबंधक अमरनाथ वर्मा, सह प्रबंधक बची सिंह पुजारी, डॉक्टर बीसी जोशी, जगदीश पांडेय आदि ने भैय्या-बहिनों की सफलता में उनकी माताओं के महत्वपूर्ण योगदान का उल्लेख किया।
विवेकानंद विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य सुरेशानंद जोशी ने बताया कि मेरिट में आने वाले भैय्या-बहिनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2023 में 36 भैय्या-बहिनें इस सूची में आए। जबकि 2022 में 29 भैय्या-बहिनें, तो 2024 में 53 भैय्या-बहिनें मेरिट में आए। 2024 में मेरिट में आए 53 भैय्या-बहिनों की माताओं को फरवरी 2025 में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के तमाम अभिभावक और भैया बहनें मौजूद थे।

error: Content is protected !!