धरती डोली…चंपावत में भूकंप के झटके, कोई नुकसान नहीं

सुबह 3.59 बजे आया रिक्टर पैमाने में 4.8 तीव्रता का भूकंप
पड़ोसी देश नेपाल था भूकंप का केंद्र
देवभूमि टुडे
चंपावत। 21 दिसंबर के तड़के चंपावत सहित देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके आए। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि शनिवार सुबह 3.59 बजे भूकंप के झटके आए। चंपावत में रिक्टर पैमाने में भूकंप की तीव्रता 4.8 रही। 10 किलोमीटर गहराई के इस भूकंप का केंद्र नेपाल का जुम्ला अःचल रहा। चंपावत जिले में भूकंप से किसी नुकसान की सूचना नहीं है। अलबत्ता हालात पर निगरानी रखी जा रही है।
भूकंप के झटके तड़के आने से ज्यादातर लोगों को इसका अहसास नहीं हो सका। लोहाघाट के सामाजिक कार्यकर्ता शशांक पांडेय का कहना है कि एकदम सुबह भूकंप आने का पता कम लोगों को चल पाया क्योंकि इस वक्त ज्यादातर लोग गहरी नींद में होते हैं।
पड़ोसी देश नेपाल में भूकंप आना आम है। 17 और 19 दिसंबर को भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 19 दिसंबर को नेपाल के पार्शे से 16 किलोमीटर दूरी पर 4.2 और 17 दिसंबर को मेलबिसौनी से 23 किलोमीटर दूरी पर 4.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। 2023 में नेपाल में आए भूकंप ने ही 70 से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी।

error: Content is protected !!