पाटी के रीठाखाल क्षेत्र में हुआ हादसा, सभी यात्री आसपास के गांवों के
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। पाटी के रीठाखाल में एक सड़क दुर्घटना हुई है। 18 दिसंबर की सुबह गागर-वालिक सड़क पर गगरचूला मंदिर के रास्ते के नजदीक एक जीप असंतुलित होकर खाई में लुढ़क गई। जीप (UK04 5247) में 7 यात्री सवार थे।
पाटी की SDM नितेश डांगर ने बताया एक यात्री की हालत गंभीर है। उन्हें पाटी अस्पताल लाया गया है। जबकि अन्य घायल यात्रियों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों से अस्पताल लाया जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों के साथ बचाव और राहत कार्य कर रही है। जीप में सवार सभी यात्री आसपास के गांवों के हैं।