जीआईसी चौड़ाकोट में आयोजित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
छात्र-छात्राओं की चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता भी हुई
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। पाटी विकासखंड के चौड़ाकोट के राजकीय इंटर कॉलेज में आयुष्मान आरोग्य मंदिर चौड़ाकोट द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्तर पर लक्षित हस्तक्षेप गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे एम एंड ई अधिकारी चंद्रमोहन सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अहमद और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के क्षेत्रीय अन्वेषक पंकज कुमार ने छात्र-छात्राओं को धूम्रपान के दुष्प्रभाव, मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों, इसके लक्षणों और रोकथाम के उपायों की जानकारी दी।
मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और बच्चों में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता हुई। सीमा प्रथम, अंकिता द्वितीय और अंशु कुमार तृतीय रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने में मददगार हैं।