


समस्याओं का तय समय पर समाधान करने के डीएम के निर्देश
बाराकोट तहसील दिवस में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण, पेयजल योजना सहित कई समस्याएं उठाईं
19 से 24 दिसंबर तक चलेगा ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान
देवभूमि टुडे
चंपावत। डीएम नवनीत पांडेय ने समस्याओं के समाधान को तेजी से और तय समय पर करने के निर्देश दिए हैं। 17 दिसंबर को बाराकोट में हुए तहसील दिवस में उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं को संजीदगी से ले निर्धारित वक्त पर निस्तारण करने की हिदायत दी। तहसील दिवस में ग्रामीणों ने 21 समस्याएं रखीं गईं। इनमें से कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण भी हुआ। बाराकोट क्षेत्र पंचायत की प्रशासक विनीता फर्त्याल ने ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द हल करने का अधिकारियों से आग्रह किया।
ग्रामीणों ने घटकू मंदिर वलकिना से पटयूड़ा तक सड़क निर्माण, दो साल से लिफ्ट पेयजल योजना का काम अधूरा रहने, फरतोला में रोड सुधारीकरण, बाराकोट में पार्किंग व गेस्ट हाउस निर्माण, शिक्षकों की तैनाती, शौचालय, बाराकोट-रामेश्वर सड़क मिलान करने, पेयजल संकट, जल जीवन मिशन में अधूरे काम को पूरा करने, आपदा से हुए नुकसान, बिसराड़ी-आली सड़क सुधारीकरण आदि की मांग की। डीएम ने ग्रामीणों और जन प्रतिनिधियों को समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। बताया गया कि 19 से 24 दिसंबर तक ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान चलाया जा रहा है।
तहसील दिवस में मौजूद थे ये अधिकारी:
सीडीओ संजय कुमार सिंह, डीडीओ डीएस दिगारी, एसडीएम रिंकू बिष्ट, सीओ वंदना वर्मा, बीडीओ रमेश जोशी, ग्राम पंचायत प्रशासक राजेश अधिकारी, सुनील वर्मा, नवीन, ललिता देवी, रमेश जोशी, निवर्तमान ब्लाँक उप प्रमुख नंदाबल्लभ बगौली, योगेश जोशी, कमल कालाकोटी आदि।




