विजय दिवस…पूर्व सैनिक लीग ने मार्चपास्ट निकाला, शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए

स्वर्णाक्षरों में अंकित है भारतीय सैनिकों की शौर्य गाथाः डीएम नवनीत पांडे
वीरांगनाओं को डीएम ने किया सम्मानित
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। विजय दिवस पर 16 दिसंबर को पूर्व सैनिक लीग ने मार्चपास्ट निकाला। बाद में शहीद स्मारक में वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में पहुंचे डीएम नवनीत पांडे ने वीर सेनानियों और वीरांगनाओं को शाँल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1971 के युद्ध में भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के खिलाफ जिस पराक्रम का परिचय दिया, वह इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है।
पूर्व सैनिकों ने पदकों के साथ शीतला माता मंदिर स्थित शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि दे वीर कालू सिंह माहरा चौक तक मार्चपास्ट किया। सैनिक विश्राम गृह में हुए समारोह में डीएम ने वीर नारियों को सम्मानित किया और देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। विशिष्ट अतिथि निवर्तमान नगर पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया, सेवानिवृत जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रहलाद सिंह मेहता, राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी रहे।
लीग के अध्यक्ष कैप्टन आरएस देव की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने वर्ष 1971 में 3 से 16 दिसंबर तक चले युद्ध के स्मरण सुनाए। कार्यक्रम में एसडीएम रिंकू बिष्ट, तहसीलदार जगदीश नेगी, लीग के उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह बोहरा, सचिव हयात सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष हयात सिंह, कैप्टन अमर सिंह बोहरा, आरएस बोहरा, एचएस रावत, इंदर सिंह, नरेश सिंह, अजय उप्रेती, खीम सिंह, गोविंद सिंह, हरीश सिंह फर्त्याल, ललित सिंह अधिकारी, जयदत्त जोशी, दीवान सिंह, लक्ष्मण सिंह, सीबी बिष्ट, चंद्रशेखर सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद थे।

error: Content is protected !!