चंपावत से नैनीताल जाने वाली बस का सबसे पीछे का शीशा टूटा
टनकपुर रोडवेज कार्यशाला में लगाया जाएगा नया शीशा
देवभूमि टुडे
चंपावत। कड़ाके की ठंड के बीच रोडवेज की बस में सफर करना भी कम चुनौतीपूर्ण नहीं है। चंपावत से नैनीताल जाने वाली बस के यात्री टूटे शीशे वाली बस में सफर करने को मजबूर हुए। बस का सबसे पीछे का शीशा टूटने से यात्रियों को यात्रा में दुश्वारी झेलनी पड़ी।
लोहाघाट डिपो की चंपावत से नैनीताल जाने वाली बस (uk07pa 3281) में यात्रियों को 16 दिसंबर को दुश्वारी के बीच सफर करना पड़ा। सुबह 8 बजे बस सबसे पीछे के टूटे शीशे के साथ चंपावत स्टेशन से रवाना हुई। इससे मुसाफिरों को कड़ाके की ठंड के बीच हवा के थपेडे़ झेलते हुए सफर करना पड़ा।
वहीं रोडवेज बस के स्टाफ का कहना है कि कल 15 दिसंबर की शाम को बस का शीशा टूट गया था। लोहाघाट डिपो की कार्यशाला में शीशा नहीं है। टनकपुर पहुंचने पर रोडवेज कार्यशाला में नया शीशा लगा दिया जाएगा। अलबत्ता तब तक काम चलाने के लिए शीशे वाली जगह पर कपड़ा लगा वैकल्पिक उपाय किया गया है।