टनकपुर उप जिला अस्पताल में इलाज के बाद रोडवेज बस यात्री को होश आया लुधियाना से बनबसा होते हुए नेपाल जाना था उदय बहादुर को
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर/बनबसा। रोडवेज की बस से लुधियाना से बनबसा आ रहे एक नेपाली नागरिक को जहरखुरानों ने अपना शिकार बनाया। यात्री को पहले नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया, फिर उससे नकदी लूट ली। बेहोश हाल में टनकपुर पहुंचे यात्री को रोडवेज बस के स्टाफ ने उप जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद होश आने पर नेपाली यात्री को छुट्टी दे दी गई।
15 दिसंबर की सुबह लुधियाना से टनकपुर तक आने वाली बस में नेपाल के कंचनपुर जिले का एक यात्री उदय बहादुर (50) पुत्र देव बहादुर सवार हुआ। उदय बहादुर को इस बस से लुधियाना से बनबसा तक आना था। फिर वह बनबसा से गड्ढाचौकी होते हुए कंचनपुर जाता। लेकिन बस के सफर के दौरान रास्ते में यात्री के रूप में बस में सवार हुए कुछ लोगों ने खाने की चीज में नशीला पदार्थ मिला नेपाली यात्री को बेहोश कर दिया। यात्री की जेब में रखे 5 हजार रुपये लेने के अलावा कुछ अन्य सामान ले उड़े। जहरखुरान रास्ते में उतर गए। रोडवेज बस जब टनकपुर स्टेशन पहुंची, तो एक यात्री अपनी सीट पर बेहोशी के हाल में पड़ा रहा। बस के स्टाफ ने यात्री को जगाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं जागने पर यात्री को आपात सेवा 108 की एंबुलेंस से अस्पताल भर्ती कराया गया। बैग में मिली आईडी से नेपाली यात्री की पहचान हुई। होश में आने के बाद नेपाली यात्री ने आपबीती बनाई। बाद में परिजन उदय बहादुर को अपने साथ ले गए।