ALKALINE WATER की मिली सौगात…चंपावत में पहला PLANT स्थापित

चंपावत के पास कांडा गांव में लगे B.N.K.Happy Invention का विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने किया शुभारंभ
गुणवत्तायुक्त जल के साथ ही कई लोगों को मिलेगा रोजगार
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत में पहले क्षारीय जल (ALKALINE WATER) प्लांट की स्थापना हुई है। 15 दिसंबर को चंपावत से करीब 6 किलोमीटर दूर कांडा (दुधपोखरा) गांव में पूजा-अर्चना के साथ B.N.K.Happy Invention का शुभारंभ हुआ। विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने इस प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राजेंद्र कुमार वर्मा द्वारा लगाए गए इस प्लांट के जरिए न केवल लोगों को गुणवत्ता और औषधियुक्त पानी मिल सकेगा, बल्कि कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा। पंडित गिरीश कलोनी ने पूजा-अर्चना की।
इस प्लांट में 1 घंटे में 5 हजार लीटर एल्कलाइन जल निकाला जा सकेगा। कमलेश पांडेय के संचालन में हुए शुभारंभ कार्यक्रम में पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता अमरनाथ वर्मा, चंपावत क्षेत्र पंचायत की प्रशासक रेखा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन सिंह बोहरा, चंपावत नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, चंपावत उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अमित भाकुनी, सहायक प्रबंधक प्रिया आदि मौजूद थे।
ALKALINE WATER में पानी का PH (Power of Hydrogen) लेवल कम से कम 8 होता है। इसमें खनिज, विटामिन और पोषक तत्व होते हैं। इस पानी में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट शरीर से हानिकारण कणों को बाहर निकालते हैं। त्वचा, हड्डियों को मजबूती देने के अलावा थायराइड और पेट के विकार को दूर करने में मददगार है।

राजेंद्र कुमार वर्मा।
error: Content is protected !!