छात्र-छात्राओं की चित्रकला प्रतियोगिता भी हुई
नंधौर वन्य जीव अभयारण्य के 12वें स्थापना दिवस पर हुए कार्यक्रम
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर के नंधौर वन्य जीव अभयारण्य के 12वें स्थापना दिवस पर छात्र-छात्राओं की चित्रकला प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में 76 बच्चों ने हिस्सा लिया। बाद में बच्चों को जंगल सफारी कराते हुए वन्य जीवों की जानकारी दी गई।
स्थापना दिवस पर स्कूली बच्चों और शिक्षकों को नेचर गाइड सौरभ कलखुड़िया ने अभयारण्य की सफारी कराई और वन्यजीवों की जानकारी दी। इस मौके पर शारदा उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉ. शालिनी जोशी, उप वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्या, संतोष भंडारी, वन दरोगा महेश अधिकारी, एमडीएम स्कूल के प्रबंधक धर्मेंद्र चंद, गौतम कोहली, मनीष राजपूत, संजय मुरारी, पूजा भट्ट, कविता पनगड़िया, हिमांशु पांडेय आदि मौजूद थे।
नंधौर को 2012 में अभयारण्य घोषित किया गया था और 2015 में इसके द्वार आगंतुकों के लिए खोल दिए गए थे। हल्द्वानी वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाला यह अभयारण्य करीब 270 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला है। यहां बाघ, जंगली हाथी, तेंदुआ, जंगली बिल्ली, नीलगाय, छोटे भारतीय सिवेट, सियार, जंगली सूअर, सुस्त भालू के साथ-साथ 200 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं।