चंपावत से 40 किलोमीटर दूर चल्थी क्षेत्र का मामला
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चल्थी क्षेत्र में एक युवक पर रिश्ते की नाबालिग साली से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। पीड़ित नाबालिग की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
चंपावत कोतवाली के दरोगा ललित पांडेय ने बताया कि चल्थी क्षेत्र निवासी कैलाश राम चल्थी के पास के एक गांव में किसी समारोह में गया था। आरोप है कि उसने रिश्ते की साली लगने वाली नाबालिग से छेड़छाड़ की। नाबालिग ने इस करतूत की जानकारी अपनी मां को दी। इस मामले में चल्थी चौकी में आरोपी कैलाश राम के खिलाफ POCSO अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।