हिस्ट्रीशीटर पंकज बोहरा पुलिस गिरफ्त में

चंपावत जिले के रीठासाहिब में एक महिला से छेड़खानी करने का है आरोप, हिस्ट्रीशीटर पर पहले से ही हैं 6 मुकदमे
देवभूमि टुडे
चंपावत/रीठासाहिब। लधिया क्षेत्र के महत्वपूर्ण केंद्र रीठासाहिब में महिला से छेड़खानी करने वाले हिस्ट्रीशीटर पंकज बोहरा उर्फ पप्पी को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी के खिलाफ 11 नवंबर को रीठासाहिब क्षेत्र में एक महिला से छेड़छाड़ का आरोप है।
पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पंकज बोहरा उर्फ पप्पी निवासी चौड़ापिता रीठासाहिब के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 74/115(2)/352/351(2)(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पंकज बोहरा थाना रीठासाहिब का हिस्ट्रीशीटर रहा है। उसके खिलाफ पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। पुलिस से बचने के लिए आरोपी लगातार स्थान बदल रहा था। SP अजय गणपति के निर्देश पर पुलिस टीम ने लगातार सुरागसी-पतारसी करते हुए अभियुक्त पंकज बोहरा को चंपावत क्षेत्र से गिरफ्तार किया। अपर उप निरीक्षक भुवन चंद पांडे के नेतृत्व में अभियुक्त को दाबोचने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद और मनोज कुमार शामिल थे। आरोपी को 13 दिसंबर को अदालत पेश किया जा रहा है।
पंकज बोहरा उर्फ पप्पी का पूर्व आपराधिक इतिहासः
1- मु0F.I.R N0-15/2024 अन्तर्गत धारा 351(2)(3)/352/115(2) BNS
2- मु0F.I.R N0-21/2024 अन्तर्गत धारा 74/115(2)/351(2)(3)/352 BNS
3- मु0F.I.R N0-21/2024 अन्तर्गत धारा 126/135 BNS
4- मु0F.I.R N0-26/2024 अन्तर्गत धारा 126/135/170 BNS
5- मु0F.I.R N0-250/2024 अन्तर्गत धारा 81(1)(क)/ 83 पुलिस एक्ट
6- मु0F.I.R N0-02/2024 अन्तर्गत धारा ¾ गुंडा अधिनियम।

error: Content is protected !!