अवैध खनन के खिलाफ मुहिम…लधिया क्षेत्र से बरामद हुई 90 घन मीटर अवैध रेत

रीठा साहिब पुलिस और पाटी तहसील प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई
निर्माणाधीन कार पार्किंग ठेकेदार के प्रतिनिधि नितिन कुमार ने ये रेत विक्रम सिंह बोहरा से खरीदा था, लेकिन रेत के वैध दस्तावेज नहीं हो सके थे पेश
देवभूमि टुडे
चंपावत/रीठा साहिब। जिला मुख्यालय से 75 किलोमीटर दूर रीठा साहिब में अवैध रेत बरामद हुआ है। पाटी तहसील प्रशासन और रीठा साहिब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ये बरामदगी हुई है। फर्द बनाने के बाद बरामद अवैध खनन सामग्री एक स्थानीय व्यक्ति के सुपुर्द किया गया है।
पाटी की उप जिला मजिस्ट्रेट नितेश डांगर के निर्देश पर पाटी के तहसीलदार ईश्वर सिंह भीमा के नेतृत्व में राजस्व टीम ने पाटी से रीठा साहिब (चौड़ापिता) पहुंच स्थानीय पुलिस टीम को लेकर औचक मुआयना किया। गुरुद्वारा रीठा साहिब के सामने पार्किंग के पास लधिया नदी में अवैध खनन दिखा। रीठा साहिब के निर्माणाधीन पार्किंग स्थल के पास अवैध खनन की पार्किंग निर्माण करने वाले ठेकेदार राजेश गोयल के प्रतिनिधि नितिन कुमार और विक्रम सिंह बोहरा के सम्मुख हुई नपत पर 90 घन मीटर अवैध रेत पाई गई। टीम की पूछताछ में नितिन कुमार ने बताया कि ये रेत विक्रम सिंह बोहरा से खरीदी थी। लेकिन रेते के वैध कागजात तलब करने पर पेश नहीं किए जा सके। इस रेते को जनता के गवाहों के सम्ममुख भगवान रात के सुपुर्द किया गया। भगवान राम इस रेत को खुदबुर्द नहीं कर सकेंगे। तहसीलदार ने अवैध रेत की रिपोर्ट पाटी की एसडीएम नितेश डांगर को भेज दी है। एसडीएम डांगर का कहना है कि अवैध खनन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम में चौड़ापिता के राजस्व उप निरीक्षक विक्रम सिंह, मनोज नाथ, अपर उप निरीक्षक कुंदन सिंह बोहरा, भुवन चंद्र पांडेय आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!