समानता, न्याय और गरिमा हर इंसान का हक…मानवाधिकार दिवस पर चंपावत जिले में गोष्ठी

लोहाघाट पीजी कॉलेज और चंपावत सनसाइन पब्लिक स्कूल में हुआ कार्यक्रम
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। राजनीति विज्ञान परिषद एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में मानवाधिकार एवं राज्य विषय पर हुए व्याख्यान में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. अपराजिता ने कहा कि आज का दिन हर इंसान के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसी दिन 74 साल पूर्व 10 दिसंबर 1948 में मानव को गरिमा के साथ जीने के लिए विश्व स्तर पर मानवाधिकारों की घोषणा हुई। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (10 दिसंबर) पर स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यक्रम के संयोजक एवं राजनीति विज्ञान परिषद के डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने कहा कि प्राचीन वेदों में मानव मूल्यों की परिकल्पना ‘असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योर्तिगमय, मृत्योर्मा अमृतं गमय’ के रूप में किया गया है। आधुनिक युग में आज ही के दिन 1948 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने मानव की समानता, न्याय और गरिमा सुनिश्चित करने के लिए कानूनी एवं संवैधानिक आधार का जामा पहनाया था।
विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम के सह संयोजक वरिष्ठ पत्रकार राजीव मुरारी ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत देश में हर राज्य और जिले में विधिक सेवा प्राधिकरण मानव अधिकारों की रक्षा के लिए काम करती आई है। न्यायालयों द्वारा शोषितों को इंसाफ दिलाने की दिशा में कार्य करती आ रही है। कार्यक्रम के अंत में डॉ. रुचिर जोशी ने मानवाधिकार की रक्षा के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों की सराहना करते हुए अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम में डॉ. बृजेश ओली, डॉ. किशोर जोशी, डॉ. दिनेश व्यास, डॉ. एस पी सिंह, डॉ. रवि सनवाल, डॉ. सीमा नेगी, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. नीरज कांडपाल, डॉ. स्वाति बिष्ट, डॉ. भगत राम लोहिया, डॉ. दिनेश राम, मुकेश भट्ट, चंद्रा जोशी, भावना खर्कवाल, विनोद पाटनी, कमल, नेहा पंत, सुमन, मोनिका, सोनी, कमल भट्ट, सरस्वती, अरुण, शहनवाज, दिया सार्की, बबीता बिष्ट, सुमन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
वहीं चंपावत के सनसाइन पब्लिक स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी (अधिकार मित्रों) ने एक विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया। पीएलवी (अधिकार मित्र) प्रकाश जोशी शूल ने इंसानी अधिकार के अलावा मानवाधिकार दिवस की अवधारणा पर सिलसिलेवार जानकारी दी। साथ ही उन्होंने शिक्षा का अधिकार, स्वच्छता, साइबर अपराधों से बचाव के लिए भी अधिकार मित्रों द्वारा बच्चों को जागरूक किया गया। शूल ने कविता के जरिए सफाई के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। सनसाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक प्रहलाद सिंह बोहरा की अध्यक्षता और पीएलवी गोपाल पांडेय के संचालन में हुए कार्यक्रम में पीएलवी ईश्वरीदत्त जोशी, मोहनी देवी ने भी विचार रखे। प्रबंधक प्रहलाद सिंह बोहरा ने सभी का आभार जताया।

error: Content is protected !!