WEATHER बर्फबारी के एक दिन बाद खिली धूप…लेकिन शीत लहर से बढ़ी ठंड

चंपावत में 1 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का पहाड़ का पारा
अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस
देवभूमि टुडे
चंपावत। 9 दिसंबर को चंपावत जिले के पहाड़ी हिस्से की ऊंची चोटी पर हल्की बर्फबारी के एक दिन बाद मौसम का मिजाज बदला। आज 10 दिसंबर को पहाड़ी क्षेत्रों में चमकदार धूप निकली। सूर्यदेव प्रचंड वेग में खिले। लेकिन हवा चलने से धूप के बावजूद ठंड बढ़ी। दिनभर शीत लहर चलती रही।
कल 9 दिसंबर को चंपावत और लोहाघाट के ऊंचाई वाले हिस्सों में हल्की बर्फबारी हुई थी, मगर एक दिन बाद मौसम के रंगढंग बदले हुए थे। मंगलवार को सुबह से चमकदार धूप निकली। अलबत्ता शीत लहर चलने से धूप के बावजूद ठंड में कमी नहीं आई। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक 10 दिसंबर को चंपावत का अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले तीन दिन यानी 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा।

error: Content is protected !!