चंपावत क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ और पिटाई करने का आरोपी नवीन सिंह 20 नवंंबर से फरार था, आरोपी को crime scene reconstruction के लिए सिप्टी ले जाने से दूर हुआ ग्रामीणों का भय
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत विकासखंड के सिप्टी सिमाड़ क्षेत्र में एक नाबालिग की पिटाई और छेड़छाड़ करने का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी की पूर्व की करतूतों और नाबालिग के परिजनों को फोन से धमकाने वाले आरोपी का डर इस कदर गहराया था कि नहीं पकडे़ जाने पर ग्रामीणों ने 2 दिसंबर को गांव छोड़ने तक की धमकी दी थी। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी और उसके बाद crime scene reconstruction के लिए गांव ले जाने से ग्रामीणों में दादागिरी और गुंडागर्दी करने वाले इस आरोपी का व्याप्त भय दूर हुआ।
चंपावत के सिप्टी सिमाड़ क्षेत्र के एक गांव के नवीन सिंह (47) निवासी सिप्टी सिमाड़, सैंदर्क, चंपावत पर एक नाबालिग के साथ मारपीट करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था। पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 20 नवंंबर को चंपावत कोतवाली में BNS की धारा 74/115 और 7/8 POCSO अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी ठिकाना बदल इधर-उधर रह रहा था। साथ ही अलग-अलग नंबरों से फोन कर पीड़ित परिवार और गांव वालों को धमका रहा था। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त नवीन सिंह को सूखीढांग-डांडा-मीडार रोड के पास से गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को 9 दिसंबर को लोहाघाट जेल भेज दिया गया। कोतवाल प्रताप सिंह नेगी और SOG प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में पुलिस टीम में कोतवाली के उप निरीक्षक ललित पांडेय, बाजार चौकी प्रभारी राधिका भंडारी, ASI नरेंद्र सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल महेंद्र डंगवाल, कांस्टेबल उमेश राज और विनोद जोशी शामिल थे।