हल्की बारिश ने पहाड़ में बढ़ाई ठंड, तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट, सूखी ठंड से मिलेगी निजात
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले को इस बारिश के लिए पूरे 71 दिन इंतजार कृरना पड़ा। 28 सितंबर के बाद पहली बार 9 दिसंबर के तड़के हल्की बारिश हुई। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक चंपावत में 1 मिलीमीटर और लोहाघाट में 0.50 मिलीमीटर बारिश हुई। बारिश से ठंड में भी इजाफा हुआ। चंपावत का अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 2 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि कल 8 दिसंबर को तापमान 16.50 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 6डिग्री सेल्सियस था।
बारिश भले ही कम हुई हो, लेकिन सूखी ठंड से कुछ निजात जरूर मिली है। वहीं रबी की फसल और साक-भाजी के लिए भी बारिश को लाभप्रद बताया जा रहा है। जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडेय और मुख्य कृषि अधिकारी डी कुमार का कहना है कि रबी की फसल के लिए नमी चाहिए और इस नमी के लिए पर्याप्त बारिश की जरूरत है। सूखी ठंड पड़ने से लोग सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार की चपेट में आ रहे थे। मौसम के बदलाव से राहत मिलने की आस है।
वहीं गढ़वाल के कई ऊंचाई वाले इलाकों में 8 व 9 दिसंबर को हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हुई। इससे पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ने लगी है। बदले मौसम के मिजाज के साथ ही चारों धामों सहित हर्षिल घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है।