मल्लिकार्जुन स्कूल के अनावरण समारोह में हिस्सा लेंगे CM धामी

कल 2 घंटे लोहाघाट में रहेंगे मुख्यमंत्री
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल 6 दिसंबर को लोहाघाट का संक्षिप्त दौरा करेंगे। सूचना विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि CM मल्लिकार्जुन स्कूल के अनावरण समारोह में हिस्सा लेंगे। लोहाघाट में मुख्यमंत्री 2 घंटे रहेंगे।
सूचना विभाग की विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री देहरादून से रवाना हो पूर्वाह्न 11:05 बजे अस्थाई हेलीपैड फोर्ती खेल मैदान लोहाघाट पहुंचेंगे। हेलीपैड फोर्ती खेल मैदान से पूर्वाह्न 11:30 बजे मल्लिकार्जुन स्कूल चिड़ियाडुंगा बनगांव लोहाघाट पहुंचेंगे। जहां CM मल्लिकार्जुन स्कूल लोहाघाट के अनावरण समारोह में शिरकत करेंगे। मध्यान्ह 12:40 बजे CM धामी मल्लिकार्जुन स्कूल चिड़ियाडुगा बनगांव लोहाघाट से हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे और 12:55 बजे अस्थाई हेलीपैड फोर्ती खेल मैदान लोहाघाट पहुंचेंगे। CM अपराह्न 1:05 बजे लोहाघाट से खटीमा के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।
error: Content is protected !!