मां पूर्णागिरि धाम के काली मंदिर में फरवरी तक लगाएं BTS टावर

चुनाव से पहले दुरस्त करें चंपावत जिले की संचार व्यवस्था
16 मोबाइल टावर हो चुके संचालित, 1 माह में संचालित हो जाएंगे 6 अन्य टावर
जिला टेलीकॉम समिति की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश
देवभूमि टुडे
चंपावत। डीएम नवनीत पांडेय ने निकाय और त्रिस्तरीय चुनाव से पहले संचार व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए हैं। कलक्ट्रेट में टेलीकॉम समिति की बैठक में उन्होंने फरवरी 2025 तक मां पूर्णागिरि के काली मंदिर में बीटीएस (Base Transceiver Station) टावर लगाने को कहा।
दूरसंचार निगम के मंडलीय अभियंता ने बताया कि 28 मोबाइल टावर में से 16 मोबाइल टावर संचालित हो चुके हैं। 6 मोबाइल टावरों में बिजली की समस्या थी मिसिंग लिंक से मिली धनराशि से एक माह के भीतर ये 6 मोबाइल टावर संचालित कर दिए जाएंगे। डीएम ने उरेडा को विद्युतविहीन टावर में सौर ऊर्जा की वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा। डीएम ने लोहाघाट ब्लॉक के कार्यालय, अस्पतालों, आंगनबाड़ी और स्कूलों में भारत नेट से संचार व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने दूरसंचार निगम के अधिकारियों को आदिम जनजाति वनरावत बाहुल्य गांव खिरद्वारी और देवीधुरा के पास वालिक में भी मोबाइल टावर स्थापित करने के लिए शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दूरसंचार निगम द्वारा भारत बैंड योजना अंतर्गत प्रथम चरण में विकासखंड लोहाघाट ब्लॉक के सभी 68 ग्राम पंचायतों में से 66 ग्राम पंचायतो में फाइबर नेटवर्क की कनेक्टिविटी पहुंचा दी गई है। इसे लेकर डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी रामपाल सिंह को ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के माध्यम से ग्राम पंचायतों का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में एसडीएम सौरभ असवाल, लोनिवि के ईई एमसी पलड़िया, यूपीसीएल के विजय सकारिया, उप प्रभागीय वनाधिकारी नेहा सौन आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!