टनकपुर में रोडवेज मृतकाश्रित संगठन की मांग
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। उत्तराखंड रोडवेज मृतकाश्रित संगठन ने मृतकाश्रितों को नौकरी नहीं मिलने से नाराजगी जताते हुए उपवास किया। उत्तराखंड रोडवेज मृतकाश्रित संगठन के अध्यक्ष और उत्तराखंड राज्य आंदोलनृकारी गंगा गिरि गोस्वामी के नेतृत्व में उपवास कर सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है। बाद में तहसील के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।
कुलदीप कुमार, अनीता देवी, पार्वती देवी, शांति देवी, इंदिरा देवी, पुष्पा गुप्ता, कमलेश देवी, लछमन राम आदि ने उपवास किया है। मृतकाश्रितों ने उत्तराखंड सरकार के आदेश के बावजूद रोडवेज की सेवा में समायोजित होने से छूट गए मृतकाश्रितों को शीघ्र सरकारी नौकरी नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। डॉ. दिनेश चंद्र शास्त्री, कृष्ण तिवारी, उमाशंकर गंगवार, भगवान दास शर्मा, अहमद उजैर अंसारी ने समर्थन देते हुए कहा कि छूट गए मृतकाश्रितों को शीघ्र रोडवेज में नौकरी देने की मांग की।