शिक्षित दिव्यांगों के लिए सरकारी विभागों में सृजित हो पद

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर टनकपुर के दिव्यांगजनों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
विकलांग पेंशन को बढ़ाकर 5 हजार करने सहित 10 मांगों पर दिया जोर
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। दिव्यांगों ने शिक्षित दिव्यांगजनों को रोजगार दिलाने के लिए सरकारी विभागों में पदों के सृजन करने की मांग की है। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर 3 दिसंबर को टनकपुर के तमाम दिव्यांगजनों ने समाजसेवी दिव्यांग अतीकुर्रहमान के नेतृत्व में CM कैंप कार्यालय के जरिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 10 मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।
दिव्यांगों ने 1500 रुपये की विकलांग पेंशन को बढ़ाकर 5 हजार करने की मांग की है। चलने-फिरने में अक्षम दिव्यांगों (जो काम करने में असमर्थ हैं) को अंत्योदय राशनकार्ड देने, आवासीय सुविधा, जाड़ों में गरम कंबल, गरम जर्सी उपलब्ध कराने, मुखिया दिव्यांगजनों के बच्चों की फ्री पढ़ाई, स्वरोजगार के लिए बैंक से बिना ब्याज के कर्ज, ई-रिक्शा चलाने वाले दिव्यांगजनों का टैक्स माफ करने, रियायती दरों में बिजली की आपूर्ति, बीमार दिव्यांगजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने और 20 प्रतिशत दिव्यांगों को भी पेंशन देने की मांग की है।
दिव्यांगजनों ने दिव्यांगों के कल्याण के लिए इन तमाम मांगोंषपर संजीदगी से विचार करने का आग्रह किया है। ज्ञापन में इरशाद हुसैन, अकरम अली, अबरार हुसैन, सरस्वती चंद, राकेश राय, शाहिदा, अब्दुल हसन, अकबर हुसैन, राजेश सहित कई दिव्यांगजनों के हस्ताक्षर हैं।

error: Content is protected !!