राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे विष्णु गिरी गोस्वामी

दिल्ली में 3 जनवरी से 8 जनवरी तक होगी सिविल सर्विसेज की राष्ट्रीय प्रतियोगिता
चंपावत जिला अस्पताल के वरिष्ठ फार्मेसी अधिकारी हैं गोस्वामी
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फार्मेसी अधिकारी विष्णु गिरी गोस्वामी का उत्तराखंड की बैडमिंटन सर्विसेज टीम में चयन हुआ है। वे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। सिविल सर्विसेज की राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 3 जनवरी से 8 जनवरी तक होगी।
चंपावत में 19 नवंबर को हुए सिविल सर्विसेज के जिला स्तरीय बैडमिंटन के ट्रॉयल के बाद राज्य स्तरीय चयन ट्रॉयल देहरादून परेड ग्राउंड बैडमिंटन हॉल में 29 और 30 नवंबर को हुए थे। 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में चंपावत के नामी बैडमिंटन खिलाड़ी विष्णु गिरी गोस्वामी ने उत्तराखंड की टीम में जगह बनाई है। गोस्वामी वर्तमान में चंपावत जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ फार्मेसी अधिकारी हैं। के पद पर कार्यरत होने के साथ ही डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के चंपावत जनपद के अध्यक्ष भी हैं। विष्णु गिरी गोस्वामी के चयन पर चंपावत बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपाल सिंह मेहता सहित तमाम चंपावत बैडमिंटन परिवार ने बधाई दी है। विधायक प्रतिनिधि प्रकाश चंद्र तिवारी, CMO डॉ. देवेश चौहान, जिला अस्पताल के PMS डॉ. एचएस ह्यांकी, ACMO डॉ. रश्मि पंत , डॉ. इंद्रजीत पांडेय, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप सिंह बिष्ट, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, मुख्य फार्मेसी अधिकारी कैलाश चंद्र नैलवाल, तान सिंह, मनोज पुनेठा, मुकुल कुमार राय,
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की प्रांतीय अध्यक्ष सुधा कुकरेती, प्रांतीय महामंत्री डॉ. सतीश चंद्र पांडे, जनपदीय मंत्री रोशन लाल, प्रोफेसर अशोक द्विवेदी सहित तमाम खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।

error: Content is protected !!