आरोपी पिथौरागढ़ के नरेंद्र सिंह बिष्ट से कोतवाली पुलिस ने की पूछताछ
29 नवंबर को दर्ज हुआ था चंपावत कोतवाली में मुकदमा
देवभूमि टुडे
चंपावत। PRD (प्रांतीय रक्षक दल) के जवान की भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में तार हल्द्वानी और देहरादून से जुडे़ होने का अंदेशा जताया जा रहा है। जांच अधिकारी कोतवाली के उप निरीक्षक ललित कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी पिथौरागढ़ के नरेंद्र सिंह बिष्ट को आज 2 दिसंबर को नोटिस तामिल कराया गया। साथ ही पुलिस ने पूछताछ भी की। चंपावत के अमकड़िया गांव के सुरेश राम की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 29 नवंबर को सुरेश राम के भतीजे विनोद कुमार को नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। विनोद कुमार 29 नवंबर को PRD के जवान की वर्दी पहन कर चंपावत स्टेशन बाजार में ड्यूटी कर रहा था। लेकिन ड्यूटी के दौरान संदिग्ध हालत को देखते हुए शक होने पर कोतवाली में पूछताछ पर नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया। विनोद कुमार के चाचा सुरेश राम का पिथौरागढ़ के एक ट्रेनिंग संचालक नरेंद्र सिंह बिष्ट से 6 माह पूर्व परिचय हुआ था। बिष्ट ने 3 माह पूर्व भतीजे विनोद कुमार को PRD में लगाने की बात कही थी। विनोद कुमार को 25 नवंबर को भतीजे को ज्वाइनिंग आदेश के लिए हल्द्वानी बुलाया। लेकिन आदेश मिले बगैर 28 नवंबर को PRD की ड्रेस खरीदने के बाद 29 नवंबर को ड्यूटी पर भेज दिया गया और यहीं से फर्जीवाडे़ का भांडाफोड़ हुआ। सूत्र बताते हैं कि नरेंद्र सिंह बिष्ट से पूछताछ में फर्जीवाडे़ के तार हल्द्वानी और देहरादून से भी जुडे़ होने का शक भी गहरा रहे है।