उत्तराखंड रोडवेज मृतकाश्रित संगठन ने टनकपुर में उठाई आवाज
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। उत्तराखंड रोडवेज मृतकाश्रित संगठन ने मृतकाश्रितों को नौकरी नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए अविलंब सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है। इसके लिए एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री, परिवहन सचिव और रोडवेज के प्रबंध निदेशक से मुलाकात करेगा।
संगठन के अध्यक्ष और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी गंगा गिरि गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई टनकपुर के दयानंद इंटर काँलेज में हुई बैठक में मृतकाश्रितों ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के आदेश के बावजूद रोडवेज में समायोजित होने से छूट गए मृतकाश्रितों को शीघ्र सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की गई है। डॉ. दिनेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि सरकार मृतकाश्रितों को सरकारी नौकरी शीघ्र दे। यह मृतकाश्रितों का हक है। संगठन के अध्यक्ष गंगा गिरी गोस्वामी ने कहा कि छूट गए मृतकाश्रितों को शीघ्र सरकारी नौकरी दी जाए। नौकरी से वंचित मृतकाश्रित आर्थिक तंगी की वजह से बेहद परेशान हैं। ऐसे में सरकार उनके प्रकरण पर गंभीरता से विचार कर तत्काल नौकरी मुहैय्या कराए। बैठक में पुष्पा गुप्ता, कुलदीप कुमार, इंदिरा देवी, कमलेश देवी, विनोद कुमार, शिबू, शांति देवी, तारा देवी, देवकी देवी, पार्वती देवी, मोहित गुप्ता, अनीता देवी आदि मौजूद थे।