सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टनकपुर बिचई के पास हुई दुर्घटना, मां के साथ मामा के घर जा रहा था बच्चा,
कार सीज, कार चालक के खिलाफ मुकदमा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार से लगी टक्कर से 8 साल के एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चा अपनी मां के साथ अपने मामा के घर जा रहा था। तभी मैजिक माइक्रो वैन से उतरने के बाद बच्चे को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। बुरी तरह जख्मी बच्चे ने टनकपुर से हायर सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। टनकपुर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कार को सीज किया गया है।
ऊधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता की बसंती देवी पत्नी गोविंद सिंह अधिकारी 8 साल के बेटे अभय को लेकर 30 नवंबर को अपने मायके टनकपुर बिचई आ रही थी। अपरान्ह 1.40 बजे मां-बेटे मैजिक वैन से सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिचई में उतर गए थे। तभी ओवरटेक कर रहे फोर्ड एंडेवर कार (HR 70D 8721) ने मैजिक वैन के पीछे खडे़ बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बुरी तरह से चोटिल अभय को टनकपुर उप जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद अभय को हल्द्वानी रेफर किया गया, लेकिन हायर सेंटर पहुंचने से पहले ही अभय ने दम तोड़ दिया।
बसंती देवी के भाई भूपेंद्र पेला (निवासी बिचई टनकपुर) की तहरीर पर पुलिस ने कार को सीज कर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार के चालक के खिलाफ BNS की धारा 281 और 125 (B) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। टक्कर मारने वाले कार चालक को दबोचने के साथ ही पुलिस पूछताछ कर रही है।