27 नवंबर की शाम छात्रों को छोड़ लौट रही स्कूल बस के अटेंडेंट की मौत का मामला, पोस्टमार्टम के बाद राहुल सिंह बोरा का अंतिम संस्कार हुआ बस चालक पर कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। छात्रों को घर छोड़ लौट रही स्कूल बस के एक अटेंडेंट की 27 नवंबर को चक्कर आने से बस से नीचे गिरने से मौत हो गई थी। बस के चालक के हवाले से पुलिस का ये कहना है। लेकिन मृतक के परिजनों का इसा थ्योरी पर एतबार नहीं है। परिजनों ने 28 नवंबर को SP से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने चालक के हवाले से बताया था कि 27 नवंबर अपरान्ह करीब सवा तीन बजे छात्रों को छोड़ने चंपावत आई लोहाघाट खूनाबोरा के गुरूकुलम स्कूल की बस (यूके 03 पीए 0051) वापसी में जूप विद्या मंदिर के पास बस के
अटेंडेंट राहुल सिंह बोरा (25) पुत्र प्रकाश सिंह निवासी लोहाघाट को चक्कर आने के बाद बस से नीचे गिरने से मौत हो गई। मृतक अटेंडेंट राहुल सिंह बोरा के परिजनों का कहना है कि शव में टायर चढ़ने के निशान प्रतीत होते हैं। मृतक के पिता प्रकाश सिंह बोहरा ने बस चालक और स्कूल प्रबंधन पर भ्रामक जानकारी देने का आरोप लगाया है। कहा कि आज से पूर्व तक राहुल को कभी भी चक्कर नहीं आया। निष्पक्ष और वीडियो फुटेज आधारित विवेचना कर इंसाफ की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासान दिया है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। बृहस्पतिवार को गमगीन माहौल में राहुल का अंतिम संस्कार कर दिया गया।