कायाकल्प की टीम ने किया जिला अस्पताल और उपजिला अस्पताल निरीक्षण
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। राज्य की कायाकल्प टीम ने 28 नवंंबर को चंपावत के जिला अस्पताल और लोहाघाट के उप जिला अस्पताल का निरीक्षण कर मूल्यांकन किया। बीते तीन साल से जिला अस्पताल ने कायाकल्प के मूल्यांकन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
इस दौरान चमोली से आई टीम के सदस्यों ने दोनों अस्पतालों की सेवाओं, व्यवस्थाओं और संसाधनों की भौतिक स्थिति का जायजा लिया। MIIC डाँ. अर्जुन सिंह रावत, खीम सिंह, रंजीत रावत ने जिला और उप जिला अस्पताल का निरीक्षण कर चिकित्सकों से वार्ता की। उन्होंने ICU, IPD, OPD, इमरजेंसी वार्ड, औषधि भंडार, पैथोलाँजी लैब, आँपरेशन थियेटर, आयुष्मान, आशा हेल्प डेस्क, साफ-सफाई सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा।
जिला अस्पताल के PMS डाँ. एचएस ह्यांकी और वरिष्ठ रेडियोलाँजिस्ट डाँ. प्रदीप सिंह बिष्ट ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उप जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्साधीक्षक डाँ. सोनाली मंडल ने अस्पताल की सेवाओं से जुड़ी जानकारियां दीं।