विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने BANK OF INDIA के देहरादून स्थित आंचलिक प्रबंधक को पत्र भेजा
बैंक शाखा खुलने से अमोड़ी सहित ढेरों ग्रामीण क्षेत्र की बड़ी आबादी को होगा लाभ
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले में बैंकों की संख्या भले ही बढ़ रहा है, लेकिन अभी भी ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों की सुविधाएं नहीं है। गुमदेश, तल्लापाल से लेकर तल्लादेश के तामली सहित दर्जनों गांवों में एक भी बैंक शाखा नहीं है। अब चंपावत के विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने अमोड़ी में बैंक सुविधा उपलब्ध करने का आग्रह किया है। उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया के देहरादून स्थित आंचलिक प्रबंधक को पत्र भेजा है।
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत से 29 किलोमीटर दूर अमोड़ी और आसपास के क्षेत्रों में एक भी राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा नहीं है। 5 हजार से अधिक की आबादी के अलावा दो दर्जन से अधिक गांव वाले अमोड़ी क्षेत्र में बैंक की शाखा खोलने की ग्रामीण लंबे समय से मांग करते रहे हैं। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज 28 नवंबर को विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंध को पत्र भेज अमोड़ी में बैंक शाखा खोलने या बैंकिंग काॅरेस्पोंडेंट, विस्तार पटल खोलने का अनुरोध किया है। कहा कि इस बैंक शाखा के खुलने से अमोड़ी सहित ढेरों ग्रामीण क्षेत्र की बड़ी आबादी को लाभ होगा। आंचलिक प्रबंंधक ने नियमानुसार उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। चंपावत जिले में 21 बैंकों की कुल 68 शाखाएं हैं। इनमें से 55 शाखाएं सिर्फ चार (चंपावत, लोहाघाट, टनकपुर और बनबसा) शहरी क्षेत्रों में हैं। जबकि जिले के 85 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में महज बैंकों की महज 12 शाखाएं हैं।