टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाराकोट के छीड़ा के पास हुआ हादसा
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और फौज के वाहन के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में दो बच्चों सहित कार सवार 6 लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर 28 नवंबर सुबह करीब 10 बजे चंपावत से पिथौरागढ़ को जा रही स्विफ्ट डिजायर कार की पिथौरागढ़ से आ रहे सेना के ट्रक से भिड़ंत होने से कार सवार 2 बच्चों सहित कुल 6 लोग चोटिल हुए हैं। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चंपावत मे अपने सहकर्मी की शादी में शामिल होने आए पिथौरागढ़ जल निगम कर्मी बृहस्पतिवार पूर्वान्ह अपने एक दोस्त की स्विफ्ट डिजायर कार से पिथौरागढ़ को रवाना हुए। इसी दौरान एनएच पर बाराकोट के छीड़ा के च्यूरा उत्कृष्ट केंद्र के पास फौज के ट्रक से कार की सीधी भिड़ंत हो गई। कार में 6 लोग सवार थे। कार सवारों को मामूली चोट आई है। बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया दुर्घटना की सूचना पर पुलिस टीम को मौके को रवाना कर दिया गया है।