रोडवेज बस बन गई रोड में खड़ी होने वाली बस
हल्द्वानी जा रही थी लोहाघाट डिपो की बस स्टेशन से बाहर आई और रोड में खराब हो गई
स्टेशन के गेट से बाहर निकलनेे के बाद खराब हुई बस ने हाईवे पर लगा दिया 20 मिनट तक जाम
आम लोगों के साथ ही स्कूली बस भी फंसी
दो दिन पहले ही एनएच पर बंतोली के पास खराब हुई थी रोडवेज बस
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। हुजूर ये रोडवेज बस है या रोड में खड़ी होने वाली बस? टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के 150 किलोमीटर हिस्से में अक्सर ऐसे नजारे आम हैं। और आज 27 नवंबर को तो हद ही हो गई। बस रोडवेज स्टेशन से बाहर निकली ही थी कि रोड के बीचोंबीच खराब हो गई। और वहीं पर अटक गई। तकरीबन 20 मिनट तक बस स्टार्ट ही नहीं हो सकी। किसी तरह बस को ठीक कर आगे भेजा गया। लेकिन इस दौरान जाम और अफरातफरी मची रही।
रोडवेज की बसों का बुरा हाल है। 27 नवंबर की सुबह करीब 9 बजे को लोहाघाट से हल्द्वानी जा रही लोहाघाट डिपो की बस (यूके07 पीए-3206) रोडवेज स्टेशन से बाहर निकलते ही टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजामर्ग के बीचोंबीच खराब हो गई। इससे एनएच पर लंबा जाम लग गया। जिसमें आम वाहनों के अलावा स्कूली बस भी फंसे रहे। चालक के तमाम प्रयासों के बावजूद भी बस स्टार्ट नहीं हो सकी, तो वर्कशॉप से तकनीशियन को बुलाकर बस की मरम्मत की गई। और फिर बस अपनी मंजिल की ओर बढ़ सकी। रोडवेज प्रबंधन के मुताबिक ठंड के चलते बस जाम हो गई थी। इससे दो दिन पूर्व 25 नवंबर की रात पिथौरागढ़ से टनकपुर जा रही बस एनएच पर बंतोली के पास जवाब दे गई। औसतन हर दिन दो बस बीच रास्ते में खराब हो रही है।