अतिक्रमण पर नपे तीन दुकानदार…चालान हुआ

लोहाघाट में नगर पालिका और पूर्ति विभाग ने की कार्रवाई
सब्जी की दुकानों में RATE LIST को नियमित अपडेट करने की दी गई हिदायत
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट में सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा करने के बाद पूर्ति विभाग और नगर पालिका के अधिकारियों ने सब्जी दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अतिक्रमण के दायरे में आने वाले 3 दुकानदारों के चालान भी किए गए।
26 नवंबर को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी और पूर्ति निरीक्षक चंद्रकला चतुर्वेदी के नेतृत्व में सब्जी और अन्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया। अधिकांश सभी सब्जी की दुकानों में मूल्य सूची चस्पा थी। अधिकारियों ने सब्जी विक्रेताओं को हर दिन सब्जी की कीमतों को अपडेट करने की हिदायत दी। कहा कि रेट लिस्ट नहीं लगाने और संशोधित नहीं करने वाले दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका के ईओ नेगी ने बताया कि दुकानों के आगे और नाली के बाहर सामान रखने और गंदगी फैलाने पर एक सब्जी व्यापारी का एक हजार रुपये का चालान और नाली के बाहर दुकान लगाने पर दो व्यापारियों का 500-500 रुपये का चालान किया गया। टीम में प्रमोद महर, सुमित गड़कोटी आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!