2 घंटे फंसे रहे ARMY भर्ती से लौट रहे 40 नौजवान…रोडवेज बस ने दिया दगा

युवाओं को लेकर पिथौरागढ़ से टनकपुर जा रही थी रोडवेज की बस, टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंतोली के पास हुई थी खराब, SDM रिंकू बिष्ट के निर्देश के बाद लोहाघाट डिपो ने भेजी बस
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। पिथौरागढ़ में चल रही TERRITORIAL ARMY भर्ती रैली से युवाओं को लेकर टनकपुर जा रही रोडवेज की एक बस टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंतोली के पास दगा दे गई। बस खराब होने से राष्ट्रीय राजमार्ग में करीब 2 घंटे तक 40 से अधिक युवा फंसे रहे। बाद में दूसरी बस से युवाओं को टनकपुर भेजा गया। पिथौरागढ़ डिपो की पिथौरागढ़ से टनकपुर जा रही बस में 25 नवंबर की रात बंतोली के पास तकनीकी खामी आ गई। यात्रियों ने आरोप लगाया कि बस के स्टाफ ने कोई मदद करने के बजाय अभद्रता की। मौके पर पहुंचे बंतोली के ग्राम प्रधान नारायण सिंह फर्त्याल ने खराब बस की जानकारी लोहाघाट की SDM को दी। SDM रिंकू बिष्ट ने लोहाघाट के सहायक मंडलीय प्रबंधक धीरेंद्र वर्मा को बस का प्रबंध कर युवाओं को टनकपुर पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके बाद करीब 2 घंटे तक फंसे यात्रियों को लोहाघाट डिपो की बस से टनकपुर रवाना किया गया।

error: Content is protected !!