सेना भर्ती बनबसा सैन्य क्षेत्र में 28 नवंबर से…6 दिसंबर तक होगी

टनकपुर और चंपावत के SDM को नोडल अधिकारी बनाया गया
भर्ती आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र बनबसा सैन्य परिसर में तीन दिनी भर्ती प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू होगी।धार्मिक शिक्षक (केंद्रीय श्रेणी) जूनियर कमीशन अफसर की भर्ती प्रक्रिया मुख्यालय भर्ती क्षेत्र लखनऊ के अंतर्गत होने वाले उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए है। जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन CEE परीक्षा की मेरिट सूची में जगह हासिल की है, वे अभ्यर्थी ही इस भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे।
इसके अलावा कुमाऊं मंडल के दो जिलों (पिथौरागढ़ और चंपावत) की 1 दिसंबर से 6 दिसंबर तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं) के online CEE परीक्षा में मेरिट सूची में जगह बनाने वाले अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया को भी अंजाम दिया जाएगा। सेना भर्ती निदेशक कर्नल राहुल मेलगे ने बताया कि बनबसा सैन्य क्षेत्र में धार्मिक शिक्षक (केंद्रीय श्रेणी) और दो जिलों (पिथौरागढ़ और चंपावत) के अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए दौड़, शारीरिक फिटनेस और दस्तावेजों की जांच की कार्यवाही होगी। भर्ती में हर दिन 1000 से 1500 अभ्यर्थी दौड़ में हिस्सा लेंगे। इसके लिए बनबसा सैन्य परिसर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पूरी भर्ती में कुल 3000 से 3500 ऑनलाइन CEE Short list किए गए अभ्यर्थियों की दौड़ होगी।
सेना भर्ती के लिए हाईस्कूल, इंटर की अंक तालिका, मूल निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, एनसीसी प्रमाणपत्र, रिलेशन प्रमाणपत्र, राज्य एवं राष्ट्रीय खेल प्रमाणपत्र, अविवाहित प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, गजट प्रमाणपत्र, शपथ पत्र और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाना अनिवार्य होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को message द्वारा जानकारी पंजीकृत mobile number पर भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि सेना भर्ती के लिए डीएम नवनीत पांडे ने टनकपुर के SDM आकाश जोशी और चंपावत के SDM सौरभ असवाल को नोडल अधिकारी नामित करते हुए भर्ती स्थल का संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही भर्ती रैली के दौरान अतिरिक्त राज्य परिवहन की बसें, पेयजल के लिए वॉटर टैंकर की व्यवस्था, सफाई कर्मियों की व्यवस्था, एंबुलेंस, बिजली और मेडिकल टीम को तैनात रखने की हिदायत दी है।

DM नवनीत पांडे।
error: Content is protected !!