जन मुद्दों के बजाय ध्रुवीकरण को बढ़ावा दे रही सरकार: प्रदीप टम्टा

पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा की चंपावत में पत्रकार वार्ता अदाणी पर लगे आरोप बेहद गंभीर, निष्पक्ष जांच जरूरी
चुनाव नतीजों का गहनता से मंथन करेगी कांग्रेस
देवभूमि टुडे
चंपावत। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि उत्तराखंड की धामी सरकार विकास और जन मुद्दों के बजाय प्रदेश का सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कराने पर आमादा है। 23 नवंबर को यहां कांग्रेस के जिला कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों के बजाय सरकार लव जेहाद, थूक जेहाद जैसे मामलों को उठा बांट रही है।
पूर्व सांसद ने कहा कि अदाणी ग्रीन एनर्जी पर यूएसए की एक अदालत द्वारा लगाए गए 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक के घूस के आरोप बेहद गंभीर है। केंद्र की मोदी सरकार को पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कर घपले-घोटाले में लिप्त नौकरशाह और राजनेताओं को बेनकाब करना चाहिए। विपक्ष के नेता राहुल गांधी से लेकर समूचा I.N.D.I.A. गठबंधन 25 नवंबर से शुरू होने वाले संसद के सत्र में इस मामले को मुखरता के साथ उठाएगा। टम्टा ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में हार की पार्टी समीक्षा करने के साथ संगठन को सशक्त करने के लिए गंभीरता के साथ मंथन करेगी। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत, मीडिया प्रभारी अशोक वर्मा, मोहन सिंह अधिकारी, शंभू शाह, मुकेश कुमार मौजूद थे।

error: Content is protected !!