कुछ हिंदू संगठनों ने रिहान पर चंपावत की एक किशोरी को झांसे में लेने का आरोप लगाया
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने SP से मुलाकात कर आरोपी पर INSTAGRAM में फर्जी I-D बनाने का आरोप लगाया
देवभूमि टुडे
चंपावत। आसाम निवासी एक युवक के खिलाफ POCSO सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। चंपावत के एक हिंदू संगठन के सदस्य की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है। युवक पर INSTAGRAM पर हिंदू नाम से फर्जी I-D बना चंपावत की एक किशोरी के साथ छल करने का आरोप लगाया गया है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने SP से मंगलवार को मुलाकात भी की। जिसके बाद एक कार्यकर्ता की ओर से दी गई तहरीर के बाद मामला दर्ज किया गया है।
प्रभारी कोतवाल बीएस बिष्ट के मुताबिक आरोपी रिहान अली के खिलाफ BNS की धारा 74, 318 (4), 7/8 POCSO और 66 C IT एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी का इससे पहले BNS की धारा 151 में भी चालान किया था। जिसके बाद मंगलवार दोपहर में SDM की कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक BNS में दर्ज मामलों में कार्रवाई को लेकर आरोपी को अदालत से रिमांड में लिया जाएगा।
इस मामले को लेकर मंगलवार को कई हिंदू संगठन के सदस्य मोहित पांडेय, चंद्रकिशोर बोहरा, प्रकाश तिवारी, भुवन पांडेय, विकास साह, गौरव पांडेय, चंदन सिंह बिष्ट, भूपेंद्र महर, प्रशांत सम्राट आदि ने SP से मुलाकात कर कहा कि आरोपी रिहान ने इंस्टाग्राम में हिंदू नाम से फर्जीआईडी I-D बनाई है। इससे वह कई लड़कियों के साथ छल कर रहा है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई। जिसके बाद एक कार्यकर्ता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
किशोरी या किशोरी के परिवार ने नहीं दी है तहरीर
चंपावत। सोमवार को कुछ हिंदू संगठनों ने आसाम निवासी एक विशेष समुदाय के युवक पर पहचान छिपा कर किशोरी को प्रेम जाल में फंसाने और उससे मिलने चंपावत आने का आरोप लगाते हुए कोतवाली का सांकेतिक घेराव किया था।आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पता चला कि INSTRAGRAM पर उसने दूसरे समुदाय के नाम की I-D बना कर चंपावत से 20 किमी दूर के एक गांव की किशोरी से दोस्ती की थी। अलबत्ता अभी तक किशोरी या किशोरी के परिवार ने कोतवाली में कोई शिकायत नहीं की है।