टनकपुर से पिथौरागढ़ के लिए बसों की कमी और टैक्सियों की over rating से गुस्साए युवाओं का पारा चढ़ा, टैक्सियों में वसूले जा रहे 600 के बजाय 1 हजार से 1400 रुपये, रोडवेज का दावा- की जा रही है बसों की व्यवस्था, भर्ती रैली की सूचना नहीं देने से हो रही दिक्कत, वैकल्पिक इंतजाम करने का प्रशासन का दावा, पिथौरागढ़ में 27 नवंबर तक है TA की भर्ती रैली
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। पिथौरागढ़ जिले में चल रही फौज की TA (TERRITORIAL ARMY) की भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इम्तिहान में शामिल होने से पहले एक और कड़ा इम्तिहान चंपावत जिले के प्रवेशद्वार टनकपुर में देना पड़ रहा है। और ये परीक्षा है टनकपुर से पिथौरागढ़ तक पहुंचने के लिए बस, टैक्सी-जीप में एक अदद सीट की। उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, झारखंड, बिहार, ओडि़शा, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों से TA की परीक्षा के लिए आए युवाओं को भारी पापड़ बेलने पड़ रहे हैं। बस नहीं मिलने और जीप में over rating (600 के बजाय 1400 रुपये तक) से नाराज युवाओं ने 18 नवंंबर की सुबह विरोध जताया, टनकपुर में वर्कशॉप के पास वाली रोड पर आधे घंटे से ज्यादा जाम भी लगाया। इस दौरान पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन परेशान युवकों की उनसे भी हुज्जत हुई। भर्ती परीक्षा के लिए आए युवाओं ने बाद में टनकपुर के रोडवेज वर्कशाँप में दस्तक दे बस उपलब्ध कराने की मांग की। रोडवेज के टनकपुर के मंडलीय प्रबंधक आलोक कुमार बनवाल ने बताया कि आज 18 नवंबर को सुबह 10 बजे तक 17 बसों को टनकपुर से पिथौरागढ़ भेजा गया है। लेकिन उम्मीद से काफी ज्यादा युवाओं की संख्या होने से दिक्कत आ रही है। फिर भी जितना संभव होगा, निगम बसें लगाने की कोशिश करेगा। वहीं टनकपुर के SDM आकाश जोशी का कहना है कि फौज की ओर से TA की परीक्षा की जानकारी नहीं दी गई थी। लेकिन अब प्रशासन रोडवेज और जीप-टैक्सी के जरिए अभ्यर्थियों को पिथौरागढ़ पहुंचाने के लिए कदम उठा रहा है। ऊधमसिंह नगर जिले से बसें मंगाई जा रही है। उधर ARTO सुरेंद्र कुमार का कहना है कि जीप-टैक्सियों के संचालकों को टनकपुर से पिथौरागढ़ के लिए एक यात्री से निर्धारित 600 रुपये किराया लेने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही विभाग over rating पर नजर भी बनाए हुए है। रोडवेज ने 16 नवंबर को 10 और 17 नवंबर को 12 बसों को पिथौरागढ़ भेजा था। और आज अब तक 17 बसें भेज चुका है। TA की भर्ती रैली पिथौरागढ़ में 27 नवंबर तक चलेगी।