जिला खेल महाकुंभ का आगाज…बालिकाओं का दमदार प्रदर्शन

चंपावत की जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय और विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने किया शुभारंभ
पहले दिन हुईं अंडर-14 , अंडर-17 व अंडर-20 बालिकाओं की प्रतियोगिताएं

देवभूमि टुडे
चंपावत। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की 7 दिनी जिला स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता शुरू हुई। 17 नवंंबर को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय और विशिष्ट अतिथि चंपावत के विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया।
गोरलचौड़ मैदान में सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र गहतोड़ी के संचालन और प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी जसवंत सिंह खड़ायत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हिमांशु कुमार, अंशु देवी के निर्देशन में अंडर-14 और अंडर-17 बालिका वर्ग की एथलेटिक्स, खो-खो, वाँलीबाँल और कबड्डी, अंडर-20 में खो-खो, वाँलीबाँल, एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं हुईं। 100 मीटर की दौड़ में लक्ष्मी, प्राची मेहता और बबीता प्रथम तीन स्थानों पर रहीं। 400 मीटर दौड़ में अंकिता बोहरा, दिशा, सपना खर्कवाल, 800 मीटर में विभा, सपना खर्कवाल, रेखा, 1500 मीटर में सोनी बोरा, मनीषा बोरा, रिया क्रमश: पहले, तीन स्थान पर रहीं। विजेताओं को पदक और प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
प्रतियोगिता के निर्णायकों में जिला खेल समन्वयक प्रदीप बोहरा, मुकेश टम्टा, अमित वर्मा, मुकेश वर्मा, नरेंद्र सिंह अधिकारी, प्रदीप ढेक, नीरज वर्मा, तुषार वर्मा, दुर्गेश जोशी, किशोर कुमार शामिल थे। इस मौके पर आशीष पांडेय, विनोद सिंह, सुरेश जोशी, जीवन, अनीता, शंकर पांडेय, सुरेश प्रसाद, अनिल कुमार टम्टा, नरेश सिंह, अशोक टम्टा, सुभाष गहतोड़ी, सरस्वती अधिकारी आदि ने सहयोग किया।

error: Content is protected !!