चंपावत आएंगे PEDIATRICIAN डॉ. रमोला? 134 दिनों में दूसरी बार हुआ आदेश

4 जुलाई के बाद आज 14 नवंबर को फिर हुआ है डॉ. रमोला का आदेश, दिसंबर 2023 से खाली है Model District में बाल रोग विशेषज्ञ की कुर्सी
देवभूमि टुडे
चंपावत। तो क्या Model District चंपावत में करीब 11 माह बाद बाल रोग विशेषज्ञ की कुर्सी भर पाएगी? टिहरी जिले के छाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव चंद्र रमोला को चंपावत स्थानांतारित किया गया है। इस संबंध में 14 नवंंबर को उत्तराखंड शासन ने आदेश जारी किया है। 134 दिनों में दूसरी बार डॉ. रमोला को चंपावत भेजने का आदेश किया गया है।

चंपावत जिला अस्पताल में दिसंबर 2023 से बाल रोग विशेषज्ञ नहीं है। इस वजह से 70 हजार से अधिक बच्चों को इलाज मिलने में अड़चन आ रही है। वैसे ACMO डॉ. चंद्रशेखर भट्ट अपने मूल काम के साथ वक्त मिलने पर जिला अस्पताल में बच्चों के इलाज करते रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद नियमित चिकित्सक नहीं होने से दुश्वारी कम नहीं है। छाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव चंद्र रमोला को 4 जुलाई के बाद दुसरी बार 14 नवंबर को चंपावत भेजने के शासन ने आदेश जारी किए हैं। अपर सचिव अनुराधा पाल ने आज ये आदेश जारी किया है। अगर स्थानांतरण आदेश का क्रियांवयन हुआ, तो इससे हालात में सुधार होगा।

बाल रोग विशेषज्ञ ही नहीं, 25 अक्टूबर से चंपावत जिले में एक भी स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं है। इस अवधि में गर्भवती महिलाओं के 15 से अधिक मामले हायर सेंटर रेफर किए जा चुके हैं। शासन ने एक गायनाकोलाँजिस्ट को 13 नवंबर को नैनीताल जिले से चंपावत स्थनांतरित किया है। आदेश के क्रियांवयन से जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को राहत मिलेगी। लेकिन सवाल यह कि क्या इन आदेशों को अमली जामा पहनाया जा सकेगा।
स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर CM से मिले BJP जिला महामंत्री कलखुड़ियाः चंपावत। दो दिन में दो विशेषज्ञ चिकित्सकों के चंपावत के लिए हुए स्थानांतरण आदेश से जिले की स्वास्थ्य सेवा में सुधार की आस जताई जा रही है। इसके लिए भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। कलखुड़िया ने देहरादून में मुख्यमंत्री से चंपावत जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को संवारने के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया था। भाजपा नेता का कहना है कि जल्द ही कुछ अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती होने की भी उम्मीद है।

error: Content is protected !!