टनकपुर वर्कशॉप में नीलामी के लिए रखीं बसों के पार्ट्स पर हाथ साफ करने की कोशिश की
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। रोडवेज के टनकपुर वर्कशॉप में नीलामी के लिए रखीं बसों के पार्ट्स पर एक शख्स ने हाथ साफ करने की कोशिश की। चोरी करते देख रोडवेज के कुछ कर्मियों ने शातिर को दबोच लिया। मगर थाने ले जाते वक्त आरोपी रोडवेज कर्मियों को चकमा देकर चंपत हो गया।
फोरमैन सुरेश पांडेय की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 303, 317 (2) के तहत टनकपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। मंगलवार को टनकपुर वर्कशॉप में नीलामी के लिए खड़े वाहनों से कुछ पार्ट्स (इंजन फैन विस्कस सहित, रेडियेटर अपर टैंक, एयर फिल्टर पाईप, टर्बों चार्जर एल्युमिनियम पाइप, गेयर लिवर और ऑयल फिल्टर) चुरा लिए। पुलिस ने महज 12 घंटे में आरोपी को मय सामान दबोच लिया। प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि बुधवार को आरोपी जगदीश सिंह को गिरफ्तार कर मय सामान लिया गया। बताया गया कि आरोपी टनकपुर का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ 7 मुकदमे दर्ज हैं। मामले का खुलासा करने वाली टीम में उप निरीक्षक राकेश कठायत, कांस्टेबल उमेश गिरी और विक्रम सिंह शामिल थे।