उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन चंपावत ब्लॉक का अधिवेशन
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के जनपदीय अध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा ने छात्र हित में शिक्षण काम करने का शिक्षकों से आह्वान किया। चंपावत ब्लॉक का 13 नवंबर को हुए अधिवेशन में उन्होंने कहा कि संगठन अपनी जिम्मेदारी को निभाने के साथ वाजिब मांगों के लिए आवाज उठाएगा। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि प्रकाश चंद्र तिवारी ने शिक्षक संगठन के विभिन्न मुद्दों को प्रभावी तरीके से उठाने का भरोसा दिलाया। चंपावत के प्रभारी खंड शिक्षाधिकारी राधे श्याम खर्कवाल ने समस्याओं का विभागीय स्तर पर निदान करने की बात कही।
जिला मंत्री बंशीधर थ्वाल के संचालन में हुए अधिवेशन में शिक्षकों ने जिले के सभी चारों विकासखंडों में उप शिक्षा अधिकारियों की तैनाती, उप शिक्षा कार्यालय में कार्मिकों के सभी पदों को भरने, प्रारंभिक शिक्षकों को सभी प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों से दूर रखने, उप शिक्षा कार्यालय स्तर पर लंबित समस्त अवशेष देयकों का भुगतान करने, सेवानिवृत्त सत्र लाभ का समय से निस्तारण करने की मांग की गई। भाजयुमो नगर अध्यक्ष ललित देउपा, पूर्व संरक्षक भूपेंद्र पाल सिंह चौहान, चंपावत ब्लॉक अध्यक्ष रुद्र सिंह बोहरा, बाराकोट के अध्यक्ष राम प्रसाद कालाकोटी, लोहाघाट के कैलाश सिंह फर्त्याल, पाटी के प्रकाश चंद्र जोशी, टनकपुर के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह खड़ायत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम सिंह फत्र्याल, कमल जोशी, मयंक पुनेठा, सुरेंद्र वर्मा, सूरज जोशी, आनंद अधिकारी, कल्याण चंद, प्रकाश गड़कोटी, रेखा जोशी, रेखा बोहरा, गीता वर्मा, हेमा कार्की, नेहा वर्मा, तनुजा वर्मा, नीलम वर्मा, नवीन जुकरिया, नवीन जोशी, जगदीश पांडेय आदि मौजूद थे।