महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कल करेंगे शिरकत, पुरस्कार वितरण के साथ भाषा सम्मेलन का समापन होगा
शिक्षक सामश्रवा आर्या ने नशामुक्ति की शपथ दिलाई
देवभूमि टुडे
चंपावत। गोल्ज्यू की धरती चंपावत के प्रेक्षागृह में आयोजित 16वें राष्ट्रीय कुमाऊनी भाषा सम्मेलन के दूसरे दिन 11 नवंबर को दीप प्रज्जवलन के बाद कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ। छोलिया नृत्य और लोकगीत भी हुए। सोमवार को पहले सत्र में कुमाऊनी लेखक और कवियों की पुस्तकों का विमोचन किया गया। इसमें मुन्नी पांडेय की कुमाऊनी सुंदर कांड, धन सिंह मेहता अनजान की प्योली जूं होंज पुस्तकें शामिल रहीं। कल 11 नवंबर को सम्मेलन के तीसरे और अंतिम दिन में पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी शिरकत करेंगे।
पहरू पत्रिका की ओर से कुमाऊनी भाषा में लिखने वाले कवियों और लेखकों को अलग-अलग सम्मान से सम्मानित किया जाता है। इस सम्मान श्रृंखला में सोमवार को जीवन सिंह पोखरिया, धन सिंह मेहता अनजान और शिवराज सिंह भंडारी को सम्मानित किया गया। द्वितीय सत्र में 30 से अधिक काव्य पाठ हुआ। जिसमें विभिन्न हिस्सों से आए कुमाऊनी भाषा के दिग्गज कवियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। इस मौके पर मंच पर अध्यक्ष के रूप में एडवोकेट जमन सिंह बिष्ट, शिवराज सिंह भंडारी, योगेश दत्त बिष्ट, मुन्नी पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद सामंत, राज्य आंदोलनकारी हरगोविंद बोहरा, एबीसी अल्मामैटर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ. मदन सिंह महर, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चंद्र पांडेय, डॉ. एमपी जोशी आदि मौजूद थे। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. बीसी जोशी के संचालन में हुए कार्यक्रम में संयोजक सतीश पांडेय, जनकवि प्रकाश जोशी शूल, नीरज जोशी, हिमांशु जोशी, डॉ. विष्णु दत्त भट्ट सरल, डॉ. तिलक राज जोशी, नवीन पंत, ललित मोहन, गौरव पांडेय, चंद्रशेखर, संजय कुमार, डॉ. दिनेश जोशी, विवेकानंद जोशी, रेड क्रास समिति के चेयरमैन राजेंद्र गहतोड़ी, भूपेंद्र देव ताऊ आदि मौजूद थे। तीन दिनी भाषा सम्मेलन का मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन किया जाएगा।
डॉ. हयात सिंह रावत और शिक्षक नवीन चंद्र पंत के संचालन में हुए कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट प्रकाश शर्मा, विनीत कलौनी, कमल सिंह महर, शुभम जोशी, तबला वादक अभिषेक पांडेय, पूरन बोहरा पार्टी छोलिया दल, जयनंदा लोक कला केंद्र अल्मोड़ा की गायिका शीला पंत और तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त सोनिया आर्या के गीतों ने लोगों का मन मोहा। नशा हटाओ जीवन बचाओ के संयोजक सिप्टी जीआईसी के प्रवक्ता सामश्रवा आर्या ने नशामुक्ति की शपथ दिलाई।
चेतना पांडेय कार्ड निर्माण प्रतियोगिता की बनी विजेता:
चंपावत। राष्ट्रीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन में होली विजडम स्कूल चंपावत की नौंवी की छात्रा चेतना पांडेय ने कुमाऊंनी विवाह कार्ड निर्माण प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पल्सों की हर्षिता शर्मा व चंपावत के उदयन इंटरनेशनल स्कूल के रचित सक्टा ने दूसरा और एंजिल्स एकेडमी की लक्षिता गोस्वामी और गर्विता तृतीय रहे। बच्चों को कुमाऊंनी भाषा के प्रति जागरूक करने के लिए हुई निबंध प्रतियोगिता में माउंट कार्मल स्कूल की हिमानी भंडारी प्रथम, मॉर्डन इंटर कॉलेज की प्राची पचौली द्वितीय और विवेकानंद विद्या मंदिर के भास्कर चंद्र परगाई तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में डॉ. सुनील कुमार और डॉ. रुचिर जोशी ने भूमिका निभाई। छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड भाषा संस्थान की अपर निदेशक जसविंदर कौर ने पुरस्कृत किया।