POLICE ने किया आंदोलनकारियों का सम्मान…घर जाकर कुशलक्षेम भी पूछी

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर चंपावत जिले के सभी आठों थाना क्षेत्रों में हुए सम्मान समारोह

देवभूमि टुडे

चंपावत। 25वें उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर चंपावत जिले में निवासरत राज्य आंदोलनकारियों की कुशलक्षेम लेकर सम्मानित किया गया। राज्य बनने के बाद चंपावत विकासखंड के पहले प्रमुख बहादुर सिंह फर्त्याल, एडवोकेट नवीन मुरारी, हरगोविंद बोहरा, एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, श्याम नारायण पांडेय, बसंत सिंह तड़ागी, मंदीप ढेक, दयाकिशन पांडेय, प्रकाश तिवारी, भुवन जोशी, खीम सिंह बिष्ट, भूपेंद्र देव ताऊ, राजू गड़कोटी, सुधीर साह, राजू शर्मा, इंद्रेश लोहनी, गणेश जोशी, डीके पांडेय, हरीश पांडेय देवू, शंकर लाल वर्मा सहित तमाम आंदोलनकारी सम्मानित किए गए।
SP अजय गणपति के निर्देशानुसार और पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा व वंदना वर्मा के निर्देशन में जिले के सभी आठों थाना क्षेत्र के अंतर्गत रह रहे आंदोलनकारियों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम लेने और उन्हें सम्मानित करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। चंपावत के सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में निवासरत राज्य आंदोलनकारियों के घरों में जाकर कुशल क्षेम ली। साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सभी को बताया गया कि यदि उन्हे पुलिस विभाग या अन्य सरकारी विभागों या उनकी निजी, पारिवारिक कोई समस्या या सुझाव हो, तो स्थानीय पुलिस या पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर जानकारी दे सकते हैं। चंपावत पुलिस उनकी हर संभव मदद करने का दावा किया गया। चंपावत जिले में कुल 213
राज्य आंदोलनकारी हैं।

error: Content is protected !!