जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने दीप प्रज्जवलित कर किया महोत्सव का शुभारंभ
देवभूमि टुडे
चंपावत। युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। बृहस्पतिवार को ऑडियोटोरियम में हुए महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय और विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर जिले के चारों विकासखंडों के युवक और महिला मंगल दलों के बीच विभिन्न विधाओं में सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं हुईं। लोकनृत्य और लोकगीत प्रतियोगिता के सामूहिक और एकल प्रतियोगिता में लोहाघाट विकासखंड ने बाजी मारी। विजेताओं को मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने पुरस्कार किया।
प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी जसवंत सिंह खड़ायत की अध्यक्षता में हुई प्रतियोगिता के सामूहिक लोकगीत वर्ग में लोहाघाट पहले, राजीव नवोदय दूसरे और पाटी तीसरे स्थान में रहा। इसी प्रकार लोकनृत्य में लोहाघाट पहले, चंपावत दूसरे और पाटी तीसरे स्थान में रहा। एकल लोकगीत और लोकनृत्य में लोहाघाट पहले, चंपावत दूसरे और पाटी तीसरे स्थान पर रहा। शास्त्रीय गायन में गीताक्षी पांडेय, विशाल पचौली और दिव्यांशु पांडेय और विज्ञान प्रदर्शनी में गौरव पचौली, प्रियांशी और उत्तरा फर्त्याल पहले तीन स्थान में रही। इस मौके पर पूर्व युवा कल्याण अधिकारी प्रहलाद सिंह मेहता, चंपावत के ब्लॉक ऑर्गनाइजर हिमांशु कुमार, लोहाघाट के अंशु देवी, विक्की नेगी, सुरेश जोशी आदि मौजूद थे।