टनकपुर के तहसीलदार जगदीश गिरी की जांच में पकड़ में आया कूटरचित प्रमाणपत्र का मामला
आय प्रमाणपत्र का EWS के लिए होना था उपयोग
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले की पूर्णागिरि (टनकपुर) तहसील में CSC (जन सेवा केंद्र) से मिलकर एक व्यक्ति द्वारा आय प्रमाणपत्र में छेड़छाड़ की गई है। तहसीलदार जगदीश गिरी की जांच में यह मामला सामने आया। अब तहसीलदार की तहरीर पर आरोपी व्यक्ति और सीएससी के खिलाफ टनकपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोप के मुताबिक टनकपुर के शिवम गुप्ता ने इस साल 26 सितंबर को EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग हेतु आय और संपत्ति का प्रमाणपत्र) के लिए आवेदन किया गया था। आवेदक द्वारा ऑनलाइन संलग्र किए गए अभिलेखों की प्रशासन की ओर से की गई जांच में शिवम गुप्ता के स्थान पर आय प्रमाणपत्र किसी अन्य का होना पाया गया। तहसीलदार के पत्र में कहा गया है कि आवेदक द्वारा धोखाधड़ी की मंशा से कूटरचित दस्तावेज बनाया गया और इस कूटरचित दस्तावेज का उपयोग EWS प्रमाणपत्र बनाने के लिए किया गया। आवेदक द्वारा उक्त ऑनलाइन EWS आवेदन CSC के यहां से ONLINE किया गया है।
एसडीएम आकाश जोशी के निर्देश पर तहसीलदार की ओर से टनकपुर थाने में शिकायत की गई। शिकायत के आधार पर टनकपुर थाने में शिवम और CSC संचालक पर मामला दर्ज किया गया है। प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।