GIC में टूटे ताले…सामान खंगाल गए चोर

डोबाभागू GIC के स्टोर रूम और प्रधानाचार्य कक्ष के ताले तोड़े, थाने में तहरीर दी
दिवाली के अवकाश के दौरान हुई वारदात
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। बाराकोट विकासखंड के डोबाभागू राजकीय इंटर कॉलेज में कतिपय अराजक तत्वों ने ताला तोड़ तोडफ़ोड़ कर डाली। स्कूल के स्टोर रूम के अलावा प्रधानाचार्य कक्ष के ताले तोड़कर भीतर रखा सामाना अस्तव्यस्त कर दिया। दिवाली की छुट्टी के बाद 6 नवंबर की की सुबह शिक्षक और बच्चों के स्कूल पहुंचने पर इस मंजर का पता चला।
आज बुधवार को छात्र और शिक्षक स्कूल पहुंचे, तो प्रधानाचार्य कार्यालय और स्टोर रूम के दरवाजे टूट देख दंग रह गए। भीतर रखा सामान भी बिखरा पड़ा था। प्रधानाचार्य आरके पांडेय ने वाकये की सूचना बाराकोट की पुलिस चौकी प्रभारी को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरों का मुआयना कर हालात का जायजा लिया। प्रधानाचार्य ने अनजान अराजक तत्वों के खिलाफ तहरीर दी है। ग्रामीण उमेश तिवारी, जगदीश चंद्र तिवारी, नरेश राम ने बताया कि विद्यालय में तोडफ़ोड़ के बाद क्षेत्र में भय का माहौल है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों अराजक तत्वों की सूचना पुलिस को देने की अपील है। लोहाघाट थाना प्रभारी चेतन रावत ने बताया मामले की जांच की जा रही है। अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!