सल्ट के बाद अब T-J ROAD पर ACCIDENT, POLICE जीप खाई में लुढ़की, बच गई बड़ी दुर्घटना

सीमांत तामली थाने के 4 पुलिस कर्मी जख्मी, इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए
डायवर्जन के बजाय क्षतिग्रस्त सड़क पर वैन को डालने से हुआ हादसा
देवभूमि टुडे
चंपावत/तल्लादेश/टनकपुर। 4 नवंबर की सुबह अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील में बस के खाई में लुढ़कने से 36 यात्रियों की मौत और 27 मुसाफिर जख्मी हुए। इस भयावह हादसे के तकरीबन 12 घंटों बाद चंपावत जिले के नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश क्षेत्र में निर्माणाधीन T-J (टनकपुर-जौलजीबी) सड़क पर पुलिस की वैन बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बड़ा हादसा बाल-बाल बच गया। अलबत्ता दुर्घटना में तामली थाने के दरोगा सहित 4 पुलिस कर्मी चोटिल हुए। सभी घायलों को टनकपुर उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि 4 नवंबर को तामली थाने की पुलिस को नदी में एक शव होने की सूचना मिली। इस शव को लेने के लिए तामली पुलिस निर्माणाधीन टनकपुर-जौलजीबी रोड से खेत गांव गई। अंधेरा होने से शव को नहीं निकाला जा सका, तो पुलिस टीम वापस तामली थाने की ओर आ रही थी। इसी बीच टीजे रोड पर खेत गांव से कुछ दूरी पर वैन एकाएक 10 से 15 मीटर खाई में लुढ़क गई। और 4 पुलिस कर्मी (दरोगा भुवन चंद्र आर्या, हेड कांस्टेबल फरीद खान, ललित मोहन जोशी और चालक मोहन सिंह) जख्मी हो गए। घायल पुलिस कर्मियों को आनानफानन में एसएसबी कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से टनकपुर उप जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉ. जितेंद्र जोशी ने बताया कि इलाज के बाद 5 नवंबर को सभी घायल पुलिस कर्मियों को छुट्टी दे दी गई। उधर SP अजय गणपति का कहना है कि हादसे की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं निर्माणाधीन टीजे रोड की कार्यदाई एजेंसी पीआईयू के अधिशासी अभियंता आदर्श गोपाल का कहना है कि खेतगांव पर जिस जगह हादसा हुआ था, उस सड़क पर आवाजाही बरसात में सड़क के टूटने से प्रतिबंधित थी। इस स्थान पर मार्ग को डायवर्ट किया गया था। ऐसे में पुलिस की वैन उस सड़क से कैसे गुजरी?
टीजे रोड पर अब तक हो चुकी दो मौतें:
टनकपुर-जौलजीबी सड़क पर अब तक हुए सड़क हादसों में दो मौते हो चुकी हैं। टनकपुर के टैलेंट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट पूर्णागिरि विहार के निदेशक योगेश पांडेय मलबा आने से स्कूटी सहित नदी में समा गया था। इसके अलावा मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष हरीश पांडेय के बेटे की भी बाइक दुर्घटना में इसी सड़क पर मौत हो गई थी।

error: Content is protected !!