लोहाघाट को BS-6 की मिलीं 5 बसें…लेकिन अब भी दरकार है 10 बसों की

लोहाघाट डिपो को 1 सप्ताह में अब तक मिल चुकी हैं 5 नई बसें, जनवरी से दिल्ली में प्रतिबंधित है BS-4 बसें
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। चंपावत जिले के रोडवेज के इकलौते पर्वतीय डिपो लोहाघाट को 3 और नई बसें BS-6 (भारत स्टेज) मिल गई हैं। इसी के साथ लोहाघाट डिपो को एक सप्ताह में अब तक 5 नई बसें मिल चुकी हैं। इन बसों के आने से भले ही , कुछ राहत मिलेगी, लेकिन इसके बावजूद लोहाघाट को अभी कम से कम 10 और नई बसों की जरूरत है।

रोडवेज के लोहाघाट डिपो के सहायक मंडलीय प्रबंधक धीरज वर्मा का कहना है कि सभी नई बसों को दिल्ली रुट पर संचालित किया जाएगा। वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी दीपा वर्मा ने बताया कि लोहाघाट डिपो को दो नई बसें 27 अक्टूबर को मिली थीं। उसके बाद अब 3 और नई बसें मिल गई हैं। नई बसों को मिलाकर अब डिपो में 37 बसों का बेड़ा हो गया है। लेकिन इनमें से 10% बसें ठीक हाल में नहीं है। लोहाघाट डिपो ने 15 नई बसों की मांग की थी। मांग के सापेक्ष उसे अब तक 5 बसें मिल चुकी हैं। लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी का कहना है कि 5 नई बसों के मिलने से हालात में सुधार जरूर हुआ है, लेकिन अभी 10 और बसों के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
दिल्ली में जनवरी 2025 से BS-4 बसों को प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे में रोडवेज को दिल्ली के लिए 10 और गुरुग्राम के लिए 2 नई बसें चाहिए।

error: Content is protected !!